01 अगस्त 2019
ऋषभ दुबे(संवाददाता)
मड़िहान।राम खेलावन सिंह पी जी कॉलेज कलवारी मड़िहान मिर्ज़ापुर में प्रभारी प्राचार्य डॉ कृष्ण माधव सिंह के दिशानिर्देश में सभी प्राध्यापक गण एवं सभी छात्र छात्राओं ने पौधरोपण अभियान चलाया। इसके अंतर्गत सभी प्रध्यापकगण एवं सभी छात्र छात्राओं ने पौधरोपण किया। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ0 के एम सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि बृक्ष धरा के भूषण है करते दूर प्रदुषण ।साथ ही उन्होंने पर्यावरण की प्रासंगिकता पर भी प्रकाश डाला । इस अवसर पर ओम साई जनता जनार्दन इण्टर कॉलेज के उप प्रबंधक सिद्धनाथ सिंह, सी के उपाध्याय, अगस्त मुनि उपाध्याय,अर्चना सिंह,अमरेश मिश्रा, आलोक चंद्र गुप्ता,हृदयेश सिंह, रमेश सिंह,ज्ञान चंद्र गुप्ता, आदि उपस्थित रहे।