01 अगस्त 2019
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र ।
– बाइक सवार बदमाशों ने किया ट्रैक्टर स्वामी से मारपीट कर छिनैती की कोशिश
– शोर मचाने पर जूटे ग्रामीण, ग्रामीणों की भीड़ जुटने पर बाइक सवार बाइक छोड़ फरार
– रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के गुरमा गाँव की घटना
– पीड़ित बृजेश पाण्डेय ने बताया एक बाइक और एक स्कूटी पर थे 3 व्यक्ति
– पास लेने के बाद गाली देते हुए ट्रैक्टर रोकवा किया पैसा छिनने का प्रयास
– सूचना पर पहुँची डॉयल 100