1 अगस्त 2019
अरविंद कुमार (संवाददाता)
मारकुंडी । जिला कारागार गुरमा से एक हत्याकांड के मामले में गुरुवार को कड़ी सुरक्षा ब्यवस्था के तहत पांच हत्या आरोपियों को मिर्जापुर जिला कारागार भेजा गया ।
मिले जानकारी के अनुसार नगर पंचायत अध्यक्ष चोपन इम्तियाज़ अहमद की हत्या 25 अक्टूबर 2018 को गोली मार कर हत्या कर दिया गया था। जिसमें कई हत्या आरोपियों इन दिनो जिला कारागार में बन्द भी थे। जो जिला कारागार में ही हत्या आरोपियों द्वारा तरह-तरह हथकंडा अपना कर नपाध्यक्ष के गवाहों को प्रभावित कर रहे थे जिसकी भनक जिला कारागार के सम्बन्धित अधिकारियों को हो गयी । समय रहते अधिकारियों ने गुरुवार को कड़ी सुरक्षा ब्यवस्था के तहत पांच हत्या आरोपियों को मिर्जापुर जिला कारागार भेज दिया गया । जिससे जेल प्रशासन भी राहत की सांस ली।