01 अगस्त 2019
राहुल शुक्ला (संवाददाता)
शाहजहांपुर । थाना निगोही क्षेत्र के ग्राम भटियूरा पृथ्वीपुर में नन्हेलाल के घर के बाहर शिव सत्संग चल रहा था कि लगभग 9:00 बजे गांव के ही कुछ लोग शराब पीकर आये और फायरिंग करने लगे । फायरिंग में नन्हेलाल (60) पुत्र मंशाराम के पेट में व नन्हेलाल की पत्नी विमला देवी के हाथ मे गोली लगी । परिजन घायलों को निगोही सीएचसी ले गए, जहां चिकित्सकों ने दोनों घायल पति-पत्नी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया । घायलों में नन्हेलाल की हालत गंभीर बताई जा रही है ।