02 अगस्त 2019
घनश्याम पाण्डेय/विनीत शर्मा (संवाददाता)
चोपन। स्थानीय पुलिस द्वारा दो तस्करों सोनू निवासी चोपन बैरियर के पास से 30 ग्राम हिरोईन तथा राहुल पनिका के पास से 22 ग्राम हिरोईन बरामद कर लगंड़ा मोड़ डाला के पास से गिरफ्तार करते हुए उक्त के सम्बंध मे थाना चोपन पर मु0अ0सं0 174/19 तथा 175/19 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।