02 अगस्त 2019
घनश्याम पाण्डेय/विनीत शर्मा(संवाददाता)
चोपन। स्थानीय प्रितनगर के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर तन्दूर होटल के सामने मेन रोड पर एक चितर जिसे लिल्ली गाय का प्रजाति बताया जा रहा है, मरा हुआ पाया गया सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग की फोर्स पहुच कर उसे अपने कब्जे में लेकर वन विभाग में ले जाया गया।
स्थानीय लोगो की माने तो यह चितर रात में कही जंगल से आया होगा और किसी बड़े वाहन का शिकार हो गया है जिससे कि उसकी मृत्यु हो गई है।