02 अगस्त 2019
सतीश चन्द्र मिश्र (संवाददाता)
नरायनपुर (मीरजापुर)। वाराणसी मीरजापुर मार्ग पर विशेषरपुर गांव के सामने लक्षमीनीया नाला के पास गुरुवार की रात ट्रक की चपेट मे आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामविलास यादव 30 वर्ष पुत्र गुरुचरन यादव ग्राम सिकिया थाना अदलहाट निवासी वाराणसी में दूध बेचकर अपनी बाइक से सिकिया स्थित घर आ रहा था ।लक्षमीनीया नाला के पास लगभग साढे ग्यारह बजे रात अज्ञात ट्रक से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। नरायनपुर पुलिस शव को कब्जे में ले लिया। घटना की जानकारी होते ही पूरे गांव मे मातम छा गया। ग्रामीण व परिजन रात मे ही पुलिस चौकी नरायनपुर पर जुट गये। मृतक दूध बेचने का कार्य करता था उसको एक पुत्र व एक पुत्री है। दो भाइयों मे बड़ा था। परिजनो को रो-रो कर बुरा हाल हो गया। पुलिस आवश्यक कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।