02 अगस्त 2019
गणेश पाल (संवाददाता)
पड़री (मिर्ज़ापुर) । मड़िहान थाना क्ष्रेत्र के पचोखरा कला गाव में जमीनी विवाद को लेकर शुक्रवार के शाम दो पक्षो में मारपीट हो गया । घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गांव निवासी बेचन व लक्ष्मीनारायन के बीच मारपीट हो गया । जिसमें एक पक्ष से लक्ष्मीनारायन 33 वर्ष, लक्ष्मीना देवी 27 वर्ष व बबलू 22 वर्ष व दूसरे पक्ष से गोबर्धन 50 वर्ष सेचन 40 वर्स चोटिल हो गए। मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुचे 100 नम्बर पुलिस ने दोनों तरफ से हुये घायल लोगो को त्वरित इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पड़री एम्बुलेंस से लाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार कर मड़िहान थाने के लिए भेज दिया गया।