3 अगस्त 2019
अरविंद कुमार (संवाददाता)
– पांच वर्ष के बाद भी सप्लाई पानी टंकी की नहीं हुई सफाई
मारकुंडी । चुर्क-गुरमा नगर पंचायत क्षेत्र गुरमा स्थित वार्ड 9 में पूर्व नपाध्यक्ष के कार्यकाल में पानी सप्लाई हेतु पानी की टंकी का निर्माण किया गया था । जो गत वर्ष पूर्व टंकी तक जाने वाली सीढ़ी टूट गयी है। जो आज तक सीढ़ी भी नहीं बनाई गयी जिससे पानी की टंकी की सफाई न होने के कारण पानी के टंकी में गन्दगी के साथ कीटाणु भी पड़ गये है।जिससे प्रदूषित जल पीकर नगरवासी पेट रोग के साथ तरह-तरह बीमारियों से जूझ रहे है । ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी विभागीय लोगों को नहीं है।इसके बावजूद भी नगर पंचायत उदासीन बना हुआ है।
उक्त सम्बन्ध में शोभनाथ तिवारी नगर प्रभारी गुरमा ने बताया कि गुरमा नगरवासियों की तमाम समस्याओं के साथ उक्त प्रकरण पर अधिशासी अधिकारी को कई बार इस समस्या के सम्बन्ध में अवगत कराया जा चुका है लेकिन आज तक कोई पहल नहीं की गयी ।जिससे यहा के लोग दूषित पानी पीने के लिए विवश है।
नगरवासियों ने जिलाधिकारी से स्थली निरिक्षण करा कर अविलम्ब उचित कार्यवाही की मांग की है ।