3 अगस्त 2019
अरविंद कुमार (संवाददाता)
मारकुंडी । भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व एवं सदस्यता अभियान के तहत दिनांक 3 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा ने चोपन मंडल के गुरदह बूथ पर जाकर सैकड़ों बनवासी ग्रामीण भाइयों एवं बहनों को मोबाइल से नि:शुल्क डायल कर भाजपा का सदस्य बनाया । वहीं उपस्थित ग्रामीणों में भाजपा का सदस्य बनने का जबरदस्त उत्साह देखकर मुख्य अतिथि सुनील ओझा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक परिवार की भारत देश के सभी नागरिकों को अपना सदस्य बनाने के अभियान में निकली है साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश के नागरिकों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए दिन रात काम कर रही है। आजादी के 70 साल बाद अंधेरे गांव में बिजली पहुंचाना उज्जवला गैस के माध्यम से माताओं के जीवन स्तर को उठाना तथा सैकड़ों योजनाएं जो किसान बनवासी तथा आम नागरिक के जीवन में बदलाव लाता है ।सदस्यता अभियान में मुख्य अतिथि के साथ काशी क्षेत्र के महामंत्री अशोक चौरसिया क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश मिश्रा जिला अध्यक्ष भाजपा सोनभद्र अशोक मिश्रा जिला सदस्यता प्रमुख आशुतोष चतुर्वेदी, गोविंद यादव, कृष्ण मुरारी गुप्ता, रामनारायण तिवारी, अजीत रावत, चोपन मंडल अध्यक्ष राजेश अग्रहरी, महेंद्र केशरी, डा सतेन्द्र आर्य, महामंत्री विकास पटेल, सेक्टर संयोजक प्रेम पटेल, मंडल सदस्यता प्रमुख संतोष साहनी, सोनु सिंह, जितेन्द्र जायसवाल, छविन्दर सिंह व सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।