03 अगस्त 2019
प्रवीण सिंग पटेल (संवाददाता)
शक्तिनगर । आज उत्तर प्रदेश विधुत विभाग की टीम जाँच के लिए शक्तिनगर थाना अंतर्गत कोटा सर्विस्टेस पर पहुँची। इस दौरान तकरीबन 9 बजे से ही वहाँ से कुल 55 गाँवो को दी जाने वाली बिजली की सप्लाई बंद कर दी गयी। झाड़ियों की साफ-सफाई समेत मिर्जापुर व राबर्ट्सगंज से आई जाँच टीम द्वारा विद्युत वितरण से सम्बंधित सभी मशीनरी की भली-भांति जाँच पड़ताल कर तत्काल दुरुस्त किया गया। इस दौरान कुल 5 घण्टे तक क्षेत्र के तमाम गाँवो की बिजली बंद रही। इस दौरान मौके पर मौजूद स्टेट डिवीजन रॉबर्ट्सगंज व मिर्जापुर अवर अभियंता ईश्वर चंद व उनकी टीम के साथ एसडीओ पिपरी अजय कुमार, खड़िया अवर अभियंता राजीव वर्मा के साथ अप्रेंटिस का ट्रेनिग ले रहे विद्यार्थी मौजूद रहे।