03 अगस्त 2019
रिविन शुक्ला संवाददाता
बिलसंडा पीलीभीत। थाना प्रभारी निरीक्षक अतर सिंह की टीम ने ग्राम करनपुर चक दीनदयाल के अरबी के खेत के पास अवैध कच्ची शराब का निष्कर्षण करते हुए 20 लीटर कच्ची शराब के साथ व्यक्ति लल्लू पुत्र फूलचंद निवासी ग्राम करनपुर चक थाना बिलसंडा जिला पीलीभीत मय शराब बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया गया है अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बिलसण्डा पर मुकदमा अपराध संख्या 230/2019 धारा 60(2)आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।