03 अगस्त 2019
सतीश चंद्र मिश्र(संवाददाता)
अदलहाट मिर्ज़ापुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के श्रुतिहार गाँव में आकाशीय बिजली के चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई । प्राप्त सूचना के अनुसार बेला देवी 52 पत्नी घनश्याम निवासी श्रुतिहार एक एनी महिला व् एक लड़की के साथ शनिवार को खेत में धान की रोपाई कर रही थी की दिन के लगभग 1.30 बजे अचानक हल्की बरसात होने लगी तथा तेज़ गर्जन के साथ चमकी आकाशीय बिजली बेला देवी के कान में वेधते हुये सर से निकल गई जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई तथा साथ की अन्य रोपाई करने वाली दोंनो बाल बाल बच गई हैं घटना की सुचना पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेकर बाद पंचनामा परीक्षण के लिये भेज दिया