4 अगस्त 2019
अबुलकैश ब्यूरो
कमालपुर । सैयदराजा विधान सभा के डेढ़ गावा गांव में किसानों द्वारा पानी व विजली की समस्या को लेकर चलाया जा रहा आंदोलन क्रमिक अनशन आज रविवार को पाचवे दिन भी जारी रहा।आंदोलन स्थल पर दोपहर में किसानों की समस्या सुनने पूर्व सांसद रामकिशुन यादव पहुचकर किसानों की समस्याओं को सुना और कहा कि इस समस्या कस निदान नही हुआ तो समाजवादी पार्टी भी आंदोलन में अपनी सहभागिता निभाएगी।
आगे उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की सरकार केवल कागजो पर ही किसानों की आय दुगुना करने का ढ़िढोरा पीटती है।जबकि हकीकत कुछ और है।आज नरवन व महाइच दोनो परगना के सिचाई संसाधन बन्द हो गए है।जिससे किसानों के खेत सुख रहे है।उन्होंने कहा कि धीना के नीचे ,आमधा के नीचे नहरों में पानी नही वही विश्व बैंक से संचालित दो दर्जन राजकीय ट्यूवेल भी बंद है।किसानों को केवल झूठ का सब्ब्ज बाग दिखाया जा रहा।जब कि किसान आज खाद ,बीज ,विजली ,व पानी की समस्या जूझ रहा है।किसानो की प्रमुख समस्या खाद है जो सहकारी समितियों से गायब हो गयी है । जिससे किसान बाजारों से उचे दामो पर उर्वरक खरीद रहे है।
इस अवसर पर दीनानाथ, रतन सिंह, शिवराज सिंह, रवीन्द्रनाथ सिंह मुन्ना, गोरख, मनमन्न सिंह सहित अन्य किसान उपस्थित रहे।