05 अगस्त 2019
पी.के. विश्वकर्मा (संवाददाता)
कोन – सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक धर्मजीत भारती ने रिटायर्ड होते ही बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया था।जिनके कर्तव्य व लगन को देखते ही कोन क्षेत्र मे पार्टी को मजबूती देने हेतु सोमवार को बसपा के मंडल कोआर्डिनेटर गुड्डू राम ने जिलाध्यक्ष बी सागर के संतुति पर धर्मजीत भारती को जिला कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया जिसे सुनते ही क्षेत्र के बसपाइयों मे खुशी का माहौल रहा क्षेत्रीय बसपाईयो ने कहा धर्मजीत को पार्टी मे आने से पार्टी मे मजबूती आयेगी,इस मौके पर बसपा के जिला प्रभारी निशांत कुशवाहा, कृण्णानंद शर्मा, अखिलेश कुमार भारती,युगल किशोर यादव,अनुप कन्नौजिया मौजूद रहे।