05 अगस्त 2019
एस प्रसाद (संवाददाता)
म्योरपुर।स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रासपहरी निवासी देवरजिया पत्नी रघुनन्दन (55) की आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मौत हो गयी,मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया ।जानकारी के अनुसार आज सोमवार को सुबह से ही गर्जना के साथ तेज बारिश हो रही थी।देवरजिया देवी अपने घर के दरवाजे के पास खड़ी थी कि अचानक आकाशीय बिजली का कहर उसपर टूट पड़ा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।घटना आज सुबह लगभग 12 बजे की है।घटना की सूचना परिजनों से मिलते ही पुलिस मौके पर पहुचकर पंचनामा की कार्यवाही पूर्ण करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया।