05 अगस्त 2019
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर-प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के अनुसार जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 14 सितम्बर 2019 को प्रातः 10 बजे से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय, सोनभद्र एवं वाह्य न्यायालय, दुद्धी के प्रांगण में एवं राजस्व सम्बन्धी वादो के लिए लोक अदालत सभी राजस्व न्यायालय, परिसर में आयोजित किया जाना है। 14 सितम्बर 2019 आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में लोगों का न्यायालय से जुड़ें प्रकरणों के निस्तारण के लिए अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराते हुए अधिक से अधिक राजस्व वादों तथा प्रिलिटिगेशन वादों का निस्तारण कराया जायेगा साथ ही 14 सितम्बर 2019 को आयोजित लोक अदालत के लिए चिन्हित मामलों का विवरण निर्धारित प्रारूप में प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/सिविल जज को 12 अगस्त 2019 तक उपलब्ध कराते हुए उसकी प्रति सम्बन्धित कार्यालय को भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।