05 अगस्त 2019
सतीश चंद्र मिश्र (संवाददाता)
अदलहाट – मीरजापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अदलहाट बाजार में जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने पर भाजपाइयों ने जश्न मनाया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा के बरिष्ठ नेता अजयसिंह खटखट के नेतृत्व में जूलूस निकालकर पूरे बाजार में भ्रमण किये। जूलूस के दौरान भाजपा कार्यकर्ता हाथ में भाजपा का झंडा लेकर चल रहे थे। जूलूस पथरौरा मील पर से प्रारम्भ होकर शर्मा मोड़ त्रिमुहानी होते हुए पूरे अदलहाट बाजार में भ्रमण किया। जूलूस में अजय सिंह खटखट , भाजपा के बरिष्ठ नेता संजयलाल श्रीवास्तव, राजकुमार पाण्डेय, भरत पटेल, लक्ष्मण सिंह, रामसिंह, रूद्र प्रताप सिंह, नागेन्द्र लाल श्रीवास्तव, जुल्फिकार अन्सारी, अनिल मौर्या, घनश्याम सिंह, रामसखा सिंह, नेयाज अहमद, गिरधर सिंह, चन्द्रभूषण सिंह आदि मौजूद थे।