5 अगस्त 2019
कुलदीप यादव (संवाददाता)
कमालपुर (चंदौली ) नवागत पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने सोमवार की देर शाम धीना थाने का औचक निरीक्षण किया।मौके पर उन्होंने धीना थानाध्यक्ष सहित मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने कहा कि पुलिसकर्मी हर समय पैनी नजर जमाये रहे।किसी भी दशा में अपराधियों को जेल की सलाखों मे भेजने की जरूरत है।पशु तस्करों व शराब तस्करो पर अभियान चलाकर कार्यवाही किया जाए।थानों पर फरियादियो के साथ सही बर्ताब करे।छोटी छोटी समस्याओ को कभी भी नजरअंदाज न करें।
इस मौके पर थानाध्यक्ष माधव सिंह,गंगादीन यादव, दुर्गा प्रसाद, सुरेश सहित अन्य उपस्थित रहे।