राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल), विशाखापत्तनम ने अलग-अलग पदों के लिए 559 वैकेंसी निकाली हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 21 अगस्त 2019 तक अप्लाई कर सकते हैं। इसमें जूनियर ट्रेनी और ऑपरेटर कम मशीन (ओसीएम) ट्रेनी के पदों पर नौकरी दी जाएगी।
इन पदों पर है वेकेंसी
कुल पद 530
अनारक्षित 213
जूनियर ट्रेनी मेकेनिकल 260 (अनारक्षित 104)
इलेक्ट्रिकल 115 (अनारक्षित 46)
मेटालॉर्जी 86 (अनारक्षित 35)
केमिकल 43 (अनारक्षित 17)
इलेक्ट्रिॉनिक्स 05 (अनारक्षित 02)
इंस्ट्रूमेंटेशन 09 (अनारक्षित 04)
सिविल 02 (अनारक्षित 01)
रिफैक्टरी 10 (अनारक्षित 04)
ऑपरेटर कम मशीन के लिए 29 (अनारक्षित 13)
योग्यता:
इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट्स के पास आईटीआई या इंजीनियरिंग में 60% नंबरों के साथ डिप्लोमा होना चाहिए। एससी/एसटी कैंडिडेट्स के पास आईटीआई या इंजीनियरिंग में 50 फीसदी होने चाहिए। इसके अलावा इंटरमीडिएट/बीए/बीएससी उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। इस पद के लिए बीई/बीटेक/एमबीए/बीएचएमस/बीएल या पोस्ट ग्रुजुएट उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 27 साल तक हो। ओबीसी के लिए तीन, एससी/ एसटी के लिए पांच और दिव्यांगों के लिए 10 साल की छूट है।
कैसे करें अप्लाई:
-www.vizagsteel.com पर जाएं
-करियर में रिक्रूटमेंट इंफॉर्मशन सेक्शन में जूनियर ट्रेनी रिक्रूटमेंट एवं ओसीएम ट्रेनी (Rectt Advt No. 04/2019) पर क्लिक करें।
– ऑनलाइन आवेदन के लिए इसी विडो पर ‘क्लिक हियर टू रजिस्टर फॉर जूनियर ट्रेनी रिक्रूटमेंट’ पर क्लिक करें।
– नए यूआरएल पर ‘क्लिक हियर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक कर, ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करें।
– आवेदन फॉर्म भरकर ‘सेव एंड नेक्स्ट’ पर क्लिक करें।
– ई-मेल पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड सेव कर लें।
– पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, अन्य दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करें।
– ‘प्रीव्यू’ टैब पर क्लिक करें। भरे हुए फॉर्म में कोई गलती हो तो ‘एडिट’ पर ठीक करें।
– ‘फाइनल सब्मिट’ पर क्लिक कर फीस जमा करें।
– ऑटोजेनरेटेड फॉर्म का प्रिंटआउट लें।
वेतनमान:
इन पदों के लिए सैलरी 16,800 रुपए मिलेगी। ट्रेनिंग के दौरान पहले साल 10,700 और दूसरे साल 12,200 रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा।
ऐसे होगा सलेक्शन:
कैंडिडेट्स का सलेक्शन ऑनलाइन परीक्षा, सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच के आधार पर होगा। पेपर दो हिस्सों में होगा। पहले पेपर में जनरल एप्टीट्यूड, जनरल अवेयरनेस और इंग्लिश नॉलेज से सवाल होंगे।
दूसरे पेपर में संबंधित विषय से जुड़े सवाल होंगे। पेपर इंग्लिश और तेलगू में होगा। सेलेक्शन के बाद दो सालों की ट्रेनिंग दी जाएगी। आईटीआई उम्मीदवारों को एक साल के लिए राष्ट्रीय कौशल विकास केन्द्र में खास ट्रेनिंग मिलेगी।