06 अगस्त 2019
एस प्रसाद (संवाददाता)
म्योरपुर। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद म्योरपुर नगर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा धारा 370 हटाए जाने पर 35a आर्टिकल हटाए जाने कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार को बधाई दी, और कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह ऐतिहासिक फैसला बहुत ही अच्छा फैसला है जो देश की आजादी के बाद ऐतिहासिक फैसला लिया गया है। वहीं राष्ट्रीय कला मंच के तहसील संयोजक अमित सिंह चदेंल जी ने बताया कि यह फैसला और भारत के नागरिक को गौरव करने वाला फैसला है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बात मुझे आज भी याद आता है जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है वह सारा के सारा है यह नारा कार्यकर्ताओं ने दिया। भारत माता की जय का नारा लगाया गया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाया गया। इस मौके पर नगर मंत्री अंकुर मिश्रा नगर सह मंत्री हिमांशु तिवारी जिला कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो होरीलाल पासवान आकाश, शनी, अभिमन्यु, अनिल शाहिद अंसारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।