06 अगस्त 2019
प्रवीण पटेल(संवाददाता)
शक्तिनगर। बीते कई माह से खड़िया बाजार समेत शक्तिनगर में एयरटेल के तमाम उपभोक्ता परेशान हो रहे है। पर इस मामले पर संबंधित एयरटेल के सम्बंधित अधिकारियों द्वारा ध्यान न दिए जाने के कारण लगातार उपभोक्ता समस्याओ से जूझ रहे है।
उपभोक्तओं द्वारा बताया गया कि टावर तो चालू है पर नेट की स्पीड काफी खराब है जहाँ एक तरफ केंद्र और राज्य सरकार डिजिटल इंडिया बनाने को लेकर तरह तरह की योजना निकल रही है जिसके अंतर्गत ऑनलाइन बिल पेमेंट,बैंकिंग समेत अन्य कई अहम कई कार्य हो सकते है पर एयरटेल का नेटवर्क ठीक तरीके काम न करने पर सरकार की तमाम योजनाओ पर पलीता लग रहा है।
पूरे मामले में उच्च अधिकारियों से भी बात की गयी तो बताया गया कि मामला सज्ञान से बाहर है जाँच करा कर नेटवर्क को दुरुस्त किया जाएगा। अब देखना होगा कि आखित कब तक नेटवर्क को दुरुस्त किया जाता है जिससे उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी से निजात मिल सके।