06 अगस्त 2019
प्रवीण पटेल (संवाददाता)
शक्तिनगर ।
– बीजीआर के मजदूरों ने रोजगार बन्द होने पर किया प्रदशर्न
– एनसीएल के जीएम आफिस के गेट पर किया प्रदर्शन
– बगैर किसी सूचना के बीजीआर ने काम बंद
– सैकड़ो की संख्या में मजदूर कार्य बंद होने से परेशान
– एनसीएल खड़िया अंतर्गत बीजीआर नामक ओवी कंपनी ने लगभग 2 माह का मजदूरों का वेतन भी दिया रोक
– तकरीबन 3 घण्टे से मजदूर गेट के बाहर सैकड़ो की संख्या में मजदूर कर रहे प्रदर्शन
– मजदूरों की मांगों को कोई भी सक्षम अधिकारी सुनने को तैयार नही।
– सुरक्षा गार्डों ने प्रदर्शन करियो को गेट पर ही रोका वार्ता के लिए भी किया इनकार
– काफी देर बाद मौजूद पुलिस ने मामले को शांत कराकर 5 मजदूरों से कराया गया वार्ता
– कोई भी सक्षम अधिकारी मामले के बारे में पूरे जानकरी को बताने से तैयार नही।
– शक्तिनगर थाना अंतर्गत एनसीएल खड़िया का मामला