06 अगस्त 2019
प्रवीण पटेल (संवाददाता)
शक्तिनगर। आज शक्तिनगर थाना अंतर्गत एनसीएल खड़िया परियोजना अंतर्गत कार्य करने वाली बीजीआर नामक ओवी कंपनी में बीते कई दिनों से बगैर किसी प्रकार का सूचना दिए ही काम को बंद कर दिया गया। जिसके पूर्व 2 माह मजदूरी का वेतन समेत बोनस भी भुगतान नही किया गया। जिसको लेकर सैकड़ो की संख्या में लोग पूर्व नियोजित एनसीएल खड़िया परियोजना के सीजीएम ऑफिस के समक्ष गेट के बाहर प्रदर्शन किया। तकरीबन तीन घण्टे तक कड़ी धूप में मजदूरों द्वारा अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन देने और अपनी मांगों को सक्षम एनसीएल के अधिकारी से वार्ता करना चाहते थे। पर कोई भी अधिकारी मौके पर पहुँचने के लिए तैयार नही हुआ। जिसके बाद शक्तिनगर थाने पर मुख्यचार्ज लिए पद पर तैनात उपनिरीक्षक संजय सिंह व एसआई जितेंद्र सिंह तत्परता से मौके पर पहुचकर प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित किया व मुख्य मजदूरों को 5 की संख्या में सम्बंधित अधिकारियों से वार्ता कराकर मामले को शांत करा कर प्रदर्शन समाप्त कराया गया। वार्ता में कहां गया कि जून का वेतन 10 अगस्त तक भुगतान कर दिया जाएगा व जुलाई का 20 अगस्त तक भुगतान करा दिया जाएगा साथ ही कंपनी का पुनः कार्य प्रारंभ जल्द से जल्द करा दिया जाएगा। पूरे मामले पर एनसीएल सिंगरौली मुख्यालय के पीआरओ एस.के सिंह द्वारा बताया गया कि ओवी कंपनी बीजीआर को टेंडर के अंतर्गत कार्य पूरा करना है अगर ऐसा नहीं होता है तो बीजीआर के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी व समयानुसार बीजीआर को एनसीएल प्रबन्धन द्वारा पेमेंट दिया गया है। तो बीजीआर के पास फाइनेंस की किसी प्रकार की असुविधा सम्भव नही है।