06 अगस्त 2019
राहुल शुक्ला (ब्यूरो)
कलान (शाहजहांपुर) । क्षेत्र के ग्राम मिश्री नगला पास एक बाइक को तेज रफ्तार बोलेरो कार ने टक्कर मार दी । टक्कर लगने से महिला समेत तीन लोग घायल हो गए । सूचना मिलने पर पहुंची डायल हंड्रेड पुलिस ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलान में भर्ती कराया। दुर्घटना में घायल महिला पूजा ने बताया कि वह अपने पिता भगवान दास एवं भाई आनंद के साथ ग्राम ककोड़ा थाना परौर में अपनी रिश्तेदारी में गई थी वापस आते समय मिश्री नगला के पास उनकी बाइक को कलान की तरफ से आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दी । जिसके बाद मौका देखकर बोलेरो सवार फरार हो गया ।