06 अगस्त 2019
देहरादून । उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि भारतीय राजनीति में सुषमा स्वराज की भूमिका की एक अभिव्यक्ति है।वो एक आसाधारण वक्ता और प्रचारक थी उन्होने जनता पार्टी में शामिल होने के बाद आपातकाल के विरोध में सक्रिय रूप से भाग लिया था। भारतीय राजनीति में उनकी भूमिका किसी राष्ट्रीय राजनीतिक दल की पहली महिला प्रवक्ता, भाजपा की पहली महिला मुख्यमंत्री, पहली केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री, महासचिव, प्रवक्ता और नेता प्रतिपक्ष रही हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि सुषमा स्वराज ज़ी का निधन भारतीय राजनीति के लिए ‘‘अपूरणीय क्षति’’ है। उन्होंने कहा कि वह लोकतांत्रिक मूल्यों को संरक्षित करने के लिए अडिग रहे। वह सरकार में रहे हों या विपक्ष में, हमेशा लोकतांत्रित मूल्यों के लिए लड़ी’’।
विधानसभा अध्यक्ष ने उनके परिवार जनों एवं समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।ओम शांति