07 अगस्त 2019
पी0के0विश्वकर्मा (संवाददाता)
कोन । अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार की बैठक बुधवार को जिलाध्यक्ष बृजकिशोर गुप्ता के आवास पर आहूत की गयी। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार के राष्ट्रीय महासचिव अजय मिश्रा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी मानव का अपना अधिकार है, जिसे निर्भिक होकर अमल में लाएँ व अपने क्षेत्रों में हो रहे अपराध, भ्रष्टाचार व घूसखोरी को तुरंत उजागर करें।
मानव का हौसला बढाते हुए जागरूक किया व तमाम लोगों को मानवाधिकार का सदस्य बनाये। इस मौके पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष बीके गुप्ता, डा0सुधीर विश्वकर्मा, विनोद महाजन, विद्यासागर पटेल, नारद साह समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।