07 अगस्त 2019
गणेश पाल (संवाददाता)
पड़री।थाना पडरी अंतर्गत झींगुरा रेलवे स्टेशन के समीप देवरी माइनर के पुलिया के पास ट्रेन दुर्घटना के कारण एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला। उसके पास से मिले आधार कार्ड पर जिला वैशाली बिहार का नाम पता अंकित है। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि वह यात्रा करते समय डिब्बे के गेट पर बैठा रहा होगा और नींद आने पर गिरने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ। सूचना पर मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।