बुधवार 7 अगस्त 2019
रमेश यादव (संवाददाता)
दुद्धी।संयुक्त निदेशक ,राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद,उत्तर प्रदेश लखनऊ के पत्रांक 293/ एससीवीटी/ईटी 004/ प्रवेश चयन परिणाम / पुनिरीक्षण तिथि/ 2019 लखनऊ दिनाँक 06 अगस्त 2019 से प्राप्त निर्देश के क्रम में सूचित किया जाता है कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दुद्धी, राबर्ट्सगंज ,घोरावल एवमं नकटू ,बीजपुर सोंनभद्र में प्रवेश प्रक्रिया 2019 के अंतर्गत प्रथम चरण में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 05/08/19 को जनहित में बढ़ाकर दिनाँक 08/08/2019 कर दिया गया है।अतः प्रथम चरण के चयनित ऐसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा निर्धारित समयावधि में प्रवेश नही लिया गया है , वे अभ्यर्थी दिनाँक 08/08/19 तक अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों ,अंकपत्रों एवमं उनकी एक- एक प्रमाणित प्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फ़ोटो के साथ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ,दुद्धी सोंनभद्र में संपर्क स्थापित कर अपना प्रवेश लेना सुनिश्चित करें।नकटू – बीजपुर संस्थान में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थी संबंधित संस्थान में ही उपस्थित होकर अपना प्रवेश लेंगे।