7 अगस्त 2019
अबुलकैश ब्यूरो
डीडीयू नगर। नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नं 12 चँदासी के वाशिंदों ने चंदा लगा कर सड़क की मरम्मत कराया। मुस्लिम बस्ती में सड़क पर गड्ढा हो गया था। जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। साथ ही बरसात में पानी भर जाने से मुसीबत और बढ़ गया थी। नागरिकों ने आरोप लगया की नगर पालिका से कई बार कहा गया मगर सुनवाई नहीं हुए।विवश होकर निजी खर्च से सड़क की मरममत किया गया। जिस पर लगभग तीस हजार खर्च आये। बताया कि श्रीवास्तव व चौबे जी के मकान के बीच मे सड़क खराब हो गई थीं । महल्ले वासियों ने चंदा एकत्र कर गड्ढा युक्त सड़क को पाटा।
इस दौरान नजीर अहमद, मुन्नवर अली, राजेश, बबलू सेठ, शमीम अहमद, दिनेश, लियाकत अली आदि उपस्थित रहे।