07 अगस्त 2019
राजकुमार गुप्ता (संवाददाता)
घोरावल । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के उभ्भा गांव में बुधवार की दोपहर दुद्धी विधायक हरिराम चेरो पहुंचे। विधायक ने 17 जुलाई को जमीनी विवाद में हुए नरसंहार की घटना में मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। दो दर्जन से अधिक लोग इस घटना में घायल रहे उन पीड़ितों से मुलाकात की। विधायक के साथ लगभग 10 लोग रहे। पूरे घटनाक्रम से अवगत हुए जमीन के कागजातों के संबंध में ग्रामीणों से विधायक ने जानकारी ली। आदिवासियों ने अपनी समस्याओं को प्रार्थना पत्र के माध्यम से उन्हें दिया। जिस पर विधायक ने पीड़ितों को हर संभव मदद मिले इस बात को सदन तक उठाने का आश्वासन दिया।