30 जुलाई 2019
राजकुमार गुप्ता (संवाददाता)
घोरावल ।
– संदिग्ध परिस्थितियों में खुटहा गाँव निवासी युवक परमवीर विश्वकर्मा (21वर्ष) पुत्र राजाराम की मौत
– घोरावल थाना क्षेत्र के खुटहा गाँव का मामला
– परिजनों व स्थानीय ग्रामीणों ने हत्या की जतायी आशंका
– परिजनों व ग्रामीणों ने आक्रोश में मुख्य मार्ग व बाई पास मार्ग किया जाम
– मौके पर पहुँचे पुलिसकर्मी परिजनों व ग्रामीणों को समझाने का कर रहे प्रयास
– ग्रामीण व परिजन हत्यारे की गिरफ्तारी की माँग को लेकर अड़े