30 जुलाई 2019
एस प्रसाद(संवाददाता)
म्योरपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन के बेलगाम कंपनियों पर लगाम न लगाकर चुप्पी साधना को लेकर म्योरपुर चौराहा पर जिला प्रशासन का पुतला दहन कर विरोध जताया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तहसील संयोजक गुलशन पटेल ने कहा कि बीते दिनों अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक विपुल शुक्ला के द्वारा सड़क निर्माण कर्ता चेतक कंपनी के लापरवाहीओं को उजागर करते हुए जिला अधिकारी को ज्ञापन स्वरूप पत्र देकर कार्यवाही का मांग किया गया था जिस पर जिलाधिकारी ने आश्वासन के बाद भी कंपनी नियमों को ताक पर रखकर मनमाने रवैए से कार्यरत है।जो की पूरी तरह गलत है जिला प्रशासन के हरकतों को देखकर लगता है कि आंखों पर काली पट्टी बांधकर कुंभकरण जैसा नींद सोई हुई है अगर अब भी जिला प्रशासन सड़क निर्माण कंपनी चेतक के खिलाफ कठोर कदम नहीं उठाएगी तो विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता हजारों की संख्या में जिला मुख्यालय पर धरना करने पर बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस दौरान जिला संयोजक विपुल शुक्ला, राष्ट्रीय कला मंच के तहसील संयोजक अमित सिह, अभिषेक श्रीवास्तव अंकुर मिश्रा नगर मंत्री हिमांशु तिवारी संकट मोचन अमित अग्रहरि दिव्यांशु सोनी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।