31 जुलाई 2019
एस0 के0 (संवाददाता)
सागोबांध । सरकार की मंशानुरूप म्योरपुर शिक्षा क्षेत्र में अंग्रेजी माध्यम संचालित माडल विद्यालय कनौड़िया में जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल, पूर्व नगर अध्यक्ष अनिल सिंह एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर एस0पी0सहाय के हाथों प्राथमिक के 157 और उच्च प्राथमिक के 94 बच्चों को दो-दो सेट युनिफार्म वितरित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्वप्रथम माँ सरस्वती को दीपप्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद बच्चियों द्वारा स्वागत गीत एवं देशभक्ति गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। अन्त में अध्यक्ष द्वारा सम्बोधन एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा धन्यवाद व्यक्त किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार, बबिता, सुभद्रा, स्वाती, मधु, किरन, असगरी, आकांक्षा, अभिभावकगण, एस0एम0सी0सदस्य एवं नगर के संभ्रान्त व बुद्धिजीवीगण उपस्थित रहे।