31 जुलाई 2019
रिविन शुक्ला (संवाददाता)
बिलसंडा पीलीभीत। पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं चैकिंग के दौरान प्रभारी निरीक्षक अतर सिंह की टीम के व वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय सिह ने पुलिस बल के साथ तीन व्यक्तियों को 1.असलम पुत्र इसरार 2. अनस पुत्र इसरार 3. तसलीम पुत्र जान मोहम्मद निवासी ग्राम बिलासपुर थाना बिलसंडा जनपद पीलीभीत को ग्राम तिल्छी चौराहे से गिरफ़्तार किया गया ।अभियुक्त के विरुद्ध थाना बिलसण्डा पर मुकदमा अपराध संख्या 224/19 धारा 452/323/506 IPC पंजीकृत है अभियुक्तों को संबंधित न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।