संजय केसरी (संवाददाता)
डाला । आज शारदीय नवरात्र का अष्टमी का दिन हैं । आज मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां गौरी की होती हैं पूजा। भक्तों की भीड़ धीरे धीरे बढ़ रही हैं। हालांकि मन्दिर को हर दिन सेनिटाइज किया जा रहा है ताकि कोविड से बचा जा सके । इसके अलावा मन्दिर प्रशासन पहले ही अपनी गाइडलाइन जारी कर दिया था। गाइडलाइंस के मुताबिक बिना मास्क के दर्शन पर प्रतिबंध लगाने की बात कही गयी थी और एक बार में पांच लोग ही जा सकेंगे।
मन्दिर के प्रधान पुजारी श्रीकांत तिवारी ने बताया कि शारदीय नवरात्रि अब खत्म होने को हैं। आज नवरात्रि की अष्टमी तिथि है। आज मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा की जाती है। मान्यताओं के अनुसार, मां दुर्गा के नौ रूप आदिशक्ति के अंश और स्वरूप है। लेकिन भगवान शिवशंकर की अर्धांगिनी के रूप में महागौरी विराजमान रहती हैं। दुर्गाष्टमी के दिन दुर्गा सप्तशती का पाठ करना फलदायी माना जाता है। कहते हैं कि महागौरी मनोकामनाएं पूरी करने के साथ अपने सभी भक्तों का कल्याण करती हैं और उनकी समस्याएं भी दूर करती हैं।