भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उत्तर प्रदेश में होने वाले राज्यसभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है । पार्टी ने प्रवक्ता डॉ सैयद जफर इस्लाम को टिकट दिया है । अमर सिंह के निधन के बाद रिक्त हुई सीट के लिए ये उपचुनाव होगा । ये उपचुनाव आगामी 11 सितंबर को होना है । बता दें कि अमर सिंह लंबे समय से बीमार थे। बीते 1 अगस्त को सिंगापुर के अस्पताल में उनका निधन हो गया था।
डॉ सैयद जफर इस्लाम की गिनती बीजेपी के तेजतर्रार प्रवक्ताओं में होती है । उन्होंने सात साल पहले बीजेपी ज्वाइन की थी । इन सात वर्षों में वो बीजेपी के मुखर और उदारवादी मुस्लिम चेहरा बनकर उभरे हैं । सोशल मीडिया में भी वो काफी सक्रिय रहते हैं । जफर इस्लाम टीवी डिबेट में भी खूब देखे जाते हैं।
बीजेपी ज्वॉइन करने से पहले वह ड्यूश बैंक के एमडी थे. वो विदेश में रहते थे । लेकिन बीजेपी ज्वॉइन करने के साथ ही उन्होंने अपना करियर भी बदल दिया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जफर इस्लाम के अच्छे रिश्ते बताए जाते हैं । इसके अलावा अमित शाह की रैलियों में भी वो नजर आ चुके हैं । बीजेपी चीफ जेपी नड्डा की गुडबुक में भी जफर का नाम है ।
सैयद जफर इस्लाम फाइनेंस सेक्टर में भी काफी काम कर चुके हैं । एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि साल 2013 में जब मैंने राजनीति में आने का सोची, उस समय मैं ड्यूश बैंक का एमडी था।