विनोद धर (खेल संवाददाता)
सोनभद्र | 30वीं उत्तर प्रदेश मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2021, जो उत्तर रेलवे स्टेडियम, चारबाग- लखनऊ में 24 से 25 फरवरी तक आयोजित की गई है। जिसमें 35 से 100 वर्ष आयु वर्ग पुरुष महिला एथलेटिक प्रतिभाग करतें है। इस प्रतियोगिता में संत जेवियर हाईस्कूल के व्यायाम शिक्षक जगदम्बा प्रसाद ने भी प्रतिभाग किया। जिसमे जगदंबा प्रसाद अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने शाट पुट प्रतियोगिता में 7.21 मीटर फेंक कर सिल्वर मेडल प्राप्त किए। इस शार्ट पुट इवेन्ट में 55 वर्ष आयु वर्ग के पूरे उत्तर प्रदेश से आठ खिलाड़ियों प्रतिभाग किया, जगदम्बा प्रसाद ने सिल्वर मेडल प्राप्त कर जिले का नाम ऊँचा किया।