31 जुलाई 2019
दीनदयाल शास्त्री (ब्यूरो)
पीलीभीत । वित्तीय वर्ष 2019-20 में मल्लिका-ए-गजल बेगम अख्तर की स्मृति में दादरा/ठुमरी/गजल विद्याओं में ऐसे प्रतिभावान गायक, जिसकी आयु 40 वर्ष से कम न हो, ऐसे प्रतिभावन व्यक्तियों को बेगम अख्तर पुरस्कार से सम्मानित किये जाने का निर्णय लिया गया। इसके अन्तर्गत चयनित कलाकार को रू0 5.00 लाख (रू0 पांच लाख मात्र) की धनराशि, अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र भेंट स्वरूप प्रदान की जायेगी। इच्छुक पात्र अपना आवेदन पत्र में नाम, पिता/पति का नाम, जन्मस्थल, जन्मतिथि/आयु, राष्ट्रीयता, पता, व्यवसाय, कार्यक्षेत्र, पूर्व में प्राप्त सम्मान/पुरस्कार का विवरण, विशिष्ट उपलब्धियों का संक्षिप्त विवरण आवेदन में भरकर 31 अगस्त 2019 तक अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) पीलीभीत के कार्यालय में जमा कर सकते हैं।