1 अगस्त 2019
अरविंद कुमार (संवाददाता)
मारकुंडी । चोपन थाना क्षेत्र के अंर्तगत मारकुंडी पुरानी घाटी के दूसरे मोड़ पर दुर्घटनाओं का सिलसिला आज भी जारी है।बुधवार की मध्य रात के में मारकुंडी पुरानी घाटी उतरते समय सोलिग लदी ट्रक अनियंत्रित हो कर पलट गयी। जिसमें सवार चालक समेत दो मजदूर घायल हो गये ।
मिली जानकारी के अनुसार सुकृत से ट्रक सोलिंग लोड कर चोपन की तरफ जा रही थी।कि मारकुंडी पुरानी घाटी उतरते समय दूसरे मोड़ पर तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर पलट गयी । जिसमें चालक श्याम लाल 47 वर्ष निवासी मुग़लसराय चन्दौली और दो मजदूर मनोज व जितेन्दर निवासी सुकृत घायल होने के साथ सुरक्षित बच गये ।