01 अगस्त 2019
भाष्कर (संवाददाता)
आसनडीह। बभनी थाना क्षेत्र के डूभा में बस के धक्के से एक 22 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है। जानकारी के अनुसार कृपा शंकर पुत्र लक्ष्मी नारायण 22 वर्ष निवासी शांति नगर बिजपुर रोडवेज बस के द्वारा अपने रिश्तेदार के यहां डूभा में आ रहा था।कि बस से उतरने के बाद ज्योंही सड़क पार करने लगा रेणुकूट से बीजपुर की ओर जा रही एक बस ने उसे धक्का मार दिया।
जिससे उसे सिर हाथ पैर कई जगहों पर गंभीर चोट आई है परिजनों ने आनन-फानन में उसे मे म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए ।जहां डॉक्टरों ने उस गंभीर स्थिति को देखते हुए बनारस ट्रामा सेंटर को रेफर कर दिया।घटना की सूचना पुलिस को सूचना दे दी गई है।