01 अगस्त 2019
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र ।
– नगर पंचायत अध्यक्ष इम्तियाज हत्याकांड के पांच आरोपियों की जेल ट्रांसफर
– गुरमा जिला जेल से मिर्जापुर जेल भेजे गये
– जेल से ही गवाहों को प्रभावित करने और गुटबाजी की मिल रही थी सूचना
– बीती 25 अक्टूबर 2018 को गोली मार कर हुई थी इम्तियाज अहमद की हत्या
– अब तक कुल आठ आरोपी को पुलिस ने किया है गिरफ्तार जबकि दो नामजद सहित छः आरोपी अभी भी हैं फरार