02 अगस्त 2019
रिविन शुक्ला (संवाददाता)
बिलसंडा,पीलीभीत। प्रभारी निरीक्षक अतर सिंह की टीम ने ग्राम भदेगकंजा नहर के किनारे से अवैध कच्ची शराब का निष्कर्षण करते हुए 40 लीटर कच्ची शराब के साथ अभियुक्त इस्लाम नबी पुत्र इमामी निवासी ग्राम जिंदपुरा थाना निगोही जिला शाहजहांपुर को मय शराब बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया गया है अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बिलसण्डा पर मुकदमा अपराध संख्या 228/2019 धारा 60(2)आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
वही अभियुक्त को न्यायालय पेस किया जा रहा है।