सेवानिवृत्ति एसआई को दी भावभीनी विदाई
News Desk
August 2, 2019
सोनभद्र
6 Views
गुरुवार,2 अगस्त 2019
धर्मेन्द्र गुप्ता (संवाददाता)

विंढमगंज (सोनभद्र) । स्थानीय थाने पर आज सुबह थाने के दरोगा चिंतामणि सिंह के रिटायरमेंट होने पर थाने पर पुलिसकर्मी और पीएसी बल के जवानों के साथ-साथ इलाके के दर्जनों संभ्रांत लोग, जनप्रतिनिधि, प्रधान व पत्रकार बंधुओं ने उनकी भावभीनी विदाई की। विदाई समारोह में सेवानिवृत्त हुए दरोगा चिंतामणि सिंह ने मौजूद लोगों को अपने संबोधन से कहा कि इस विंढमगंज थाने पर आए हमें लगभग 1 वर्ष से ऊपर होने को है परंतु इस विंढमगंज थाने के इलाके में बसे ग्रामीण जनता का हमेशा प्यार व मदद मिलता रहा है। हम इस इलाके में रहने वाले रहवासियों का शुक्रगुजार करते हैं। विदाई समारोह में विंढमगंज थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, दरोगा कृष्णावतार समेत जन प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव, रामप्रसाद यादव, रघुवर केसरी, राकेश कुमार केसरी, रामदास कुशवाहा, प्रेम चंद वर्मा, धीरेंद्र कुमार समेत दर्जनों लोग मौके पर मौजूद थे।

नोट : रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें एंड्राइड ऐप अपने मोबाइल पर, आप हमें फेसबुक पर भी लाइक कर सकते है |
2019-08-02