02 जुलाई 2019
आनन्द कुमार चौबे/रमेश यादव (संवाददाता)
सोनभद्र ।
– इलाज में लापरवाही करना सीएससी प्रभारी को पड़ा मंहगा
– सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी का मामला
– मुख्य चिकित्साधिकारी ने सीएससी प्रभारी की किया निलंबित
– सीएमओ ने माना कि इलाज में हुई थी लापरवाही
– बीते 31 जुलाई को दुद्धी के एक ही गॉव के 5 बच्चों को हुआ था बुखार, इनके इलाज के दौरान हुई थी लापरवाही
– सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में इलाज कराने आये बच्चों को जमीन पर लिटाने की सूचना पर सीएमओ ने 01 अगस्त को किया था औचक निरीक्षण
– निरीक्षण के दौरान चिकित्सा प्रभारी नहीं दे सके थे संतोषजनक उत्तर
– सीएमओ ने बच्चों का इलाज करने वाले चिकित्सक से भी माँगा स्पष्टीकरण
– 4 स्टॉप नर्सों से भी माँग गया स्पष्टीकरण
– सीएमओ बोले संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर पाँचों के विरुद्ध भी की जाएगी कार्यवाही
– सीएमओ ने कहा इलाज में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी