02 अगस्त 2019
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । उप कृषि निदेषक डी0के0 गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रमोशन ऑ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेषन फार इन-सीटू मैनजमेन्ट आफ क्राप रेज्ड्यू योजनान्तर्गत लाभार्थियों का चयन 01 अगस्त से 05 अगस्त 2019 तक प्रतिदिन जनपद स्तर पर उप कृषि निदेशक कार्यालय पर कैम्प लगाकर योजनान्तर्ग निर्धारित 01 लाख तक के यन्त्रों के लिए 2 हजार 500 तथा 01 लाख से अधिक के यंत्रों पर 5 हजार के बैंक ड्राफ्ट के साथ कृषकों के आवेदन प्राप्त किये जाएंगें। कस्टम हायरिंग सेन्टर के लिए 5 हजार के बैंक ड्राफ्ट के साथ इच्छुक व्यक्तियों के आवेदन प्राप्त किये जाएंगें तथा फार्म मशीनरी बैंक के लिए 5 हजार के बैंक ड्राफ्ट के साथ राष्ट्रीय आजीविकास मिशन (एनआरएलएम) के महिला समूह/कृषक उत्पादक संघ (एफपीओ) से आवेदन प्राप्त किये जाएंगें। लाभार्थी चयन कैम्प के दौरान इच्छुक पात्र व्यक्ति/संस्था द्वारा बैंक ड्राफ्ट जमा करने पर, उस व्यक्ति/संस्था को उसी समय चयन पत्र “पहले आओं पहले पाआेंं” के आधार पर उपलब्ध करा दिया जायेगा। चयन पत्र जनपदवार एवं यंत्रवार लक्ष्यों के आधार पर दिया जाएगा। जिले में यदि राष्ट्रीय आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के महिला समूह/कृषक उत्पादक संघ (एफपीओ) के उपलब्ध न होने की स्थिति में अन्य समूहों के 5 हजार के बैंक ड्राफ्ट के साथ आवेदन प्राप्त किये जायेंगें। जिन कृषकों का चयन निर्धारित लक्ष्य के तहत चयनित नहीं हो पायेंगें, उनके ड्राफ्ट एवं आवेदन पत्र को प्रतीक्षा सूची में सम्मिलित कर दिया जायेगा। अतिरिक्त लक्ष्य प्राप्त होने पर इन्हें चयन पत्र उपलब्ध कराया जाएगा अन्यथा ड्राफ्ट अभ्यर्थी को वापस कर दिया जायेगा। बैंक ड्राफ्ट यू0पी0 स्टेट एग्रो इन्डस्ट्रियल कार्पोरेषन लिमिटेड के नाम से यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया, यू0पी0 एग्रो शाखा, विधान सभा मार्ग, लखनऊ के पक्ष में देय होगा। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।