02 अगस्त 2019
सुरेश श्रीवास्तव (संवाददाता)
-हिमांचलपुर में टेबल नंबर 17 के लिए गई है हाईटेंशन लाइन
-किसान जर्जर लाइन को बदलवाने के लिए कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को भेज चुके हैं पत्र
खुटार,शाहजहांपुर। शुक्रवार दोपहर बड़ा हादसा होते-होते टल गया कजरा ईस्ट से ट्यूबवेल नंबर 17 हिमाचलपुर के लिए गई हाईटेंशन विद्युत लाइन का तार टूट गया। जिससे आसपास के खेतों में काम कर रहे एक दर्जन से अधिक मजदूर बाल-बाल बच गए। हालांकि उन्हें करंट के हल्के झटके लगे हैं। जिसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना हाइडिल पर दी। ग्रामीणों के अनुसार यह हाईटेंशन लाइन पिछले कई सालों से जर्जर है और इसकी शिकायत कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से की गई, लेकिन किसी ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। जिस वजह से शुक्रवार दोपहर को सरकारी नलकूप के लिए जाने वाली इस लाइन का तार टूटकर गिर गया।
जिस समय विद्युत लाइन का तार टूटकर गिरा उस समय बिजली सप्लाई चल रही थी और आसपास के खेतों में काम कर रहे मजदूरों के साथ ही खेत की जुताई कर रहे लोगों को करंट के हल्के झटके महसूस हुए। इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना बिजली विभाग को दी। सूचना मिलते ही बिजली विभाग के लोगों ने बिजली सप्लाई बंद की। ग्रामीणों का कहना है कि यदि विद्युत लाइन से कुछ दूरी पर वह लोग न होते तो आज बड़ा हादसा हो सकता था।लेकिन लाइन से दूर होने की वजह से वह लोग बाल-बाल बच गए। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों व जिला प्रशासन से जर्जर लाइन को बदलवाए जाने की मांग की।