02 अगस्त 2019
जय प्रकाश पटेल(संवाददाता)
सिंगरौली । दुद्दीचुआ जीएम आफिस के बाहर यूनियन के पदाधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया । प्रदर्शन करने वालों में एटक तथा सीटू यूनियन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे । इस विरोध प्रदर्शन में पदाधिकारियों ने मजदूरों के हक को लेकर तथा उनके साथ हो रहे अन्याय को रोकने तथा उनके अधिकारों के लिए प्रदर्शन किया।
यूनियन द्वारा जिन मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया गया उनमें मुख्यतः कई मुद्दें शामिल रहे –
■ देश के मजदूरों के साथ हो रहा धोका न किया जाए
■ नोकरी की सुरक्षा में खतरा न पैदा किया जाए
◆ काम के घंटे में बढ़ोतरी किया जाए
■ कोल इंडिया का विभाजन
■ श्रम कानून में परिवर्तन बंद किया जाए
■ नौकरी में सामाजिक सुरक्षा आदि में सुधार किया जाए