03 अगस्त 2019
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
– जिला कार्यक्रम अधिकारी ने विभाग में किसी भी प्रकार की भर्ती न होने की दी जानकारी
– फर्जी ढंग से आंगनबाड़ी के लिए हो रहे आनलाइन आवेदन को सिरे से नकारा
– जनपदवासियों से की अपील बिना पुष्टि के न भरें कोई फॉर्म
– बोले भविष्य में भर्ती होगी तो इसकी सूचना समाचार पत्रों ने माध्यम से दी जाएगी
सोनभद्र । विभिन्न विभागों में रिक्तियों के नाम पर मोटी रकम वसूलने वाले गिरोह सक्रिय हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती/सहायिका की भर्ती के नाम पर सोशल मीडिया पर फर्जी विज्ञापन वायरल हुआ है। महिलाएं आनलाइन आवेदन कर रही हैं जबकि विभागीय अधिकारी ने विभाग की ओर से किसी प्रकार की भर्ती न किए जाने की जानकारी देकर आवेदन को फर्जी करार दिया है। आंगनबाड़ी केंद्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों/सहायिकाओं की भर्ती के लिए द्वारा आनलाइन आवेदन लिया जा रहा है। बताया जाता है कि कुछ लोग भर्ती कराने के नाम पर वसूली भी कर रहे हैं। जानकारों की मानें तो कुछ महिलाएं इसके झांसे में आ भी गई हैं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ती/सहायिका बनाने के नाम पर पैसे देने को तैयार भी हो गई हैं।
वहीं जिला कार्यक्रम अधिकारी अजित कुमार सिंह के मुताबिक, विभाग की ओर से किसी प्रकार की भर्ती नहीं निकाली गई है। उन्होंने आवेदनकर्ताओं से अपील की है कि वह किसी प्रकार के झांसे में न आए। शासनस्तर से विभाग की कोई भर्तियां नहीं निकाली गई हैं। यदि भविष्य में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती/सहायिका के लिए कोई भर्ती होगी तो सर्वप्रथम इसकी सूचना समाचार पत्रों के माध्यम से जनता को दी जाएगी।