4 अगस्त 2019
अबुलकैश ब्यूरो
चंदौली । अलीनगर नाग पंचमी को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है विभिन्न क्षेत्रों में अखाड़े सजने लगे हैं जहां पर दूर-दराज से आए पहलवान अपना दांव आजमायेंगे सोमवार को पड़ने वाले नाग पंचमी को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं नागपंचमी को सुबह लोग महुआ के पत्ते पर दूध लावा को घरों व मंदिरों में रखते हैं और महिलाएं विभिन्न प्रकार के पकवान बनाती हैं नाग पंचमी के उपलक्ष में अलीनगर स्थित कोट शायर माता मंदिर परिसर पर होने वाले कुश्ती प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजकों ने निरीक्षण किया और मंदिर के आसपास की सफाई कराने के साथ ही ट्रैक्टर से मिट्टी मंगा कर अखाड़ा तैयार किया गया इस दौरान कार्यक्रम आयोजक व पूर्व सभासद सोनू चौहान कहा कि नाग पंचमी पर विगत कई वर्षों से वार्ड के संभ्रांत नागरिकों के सहयोग से कुश्ती प्रतियोगिता होती आ रही है इस वर्ष भी सोमवार को पूर्वाहन 3:00 बजे से कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें दूरदराज से आए पहलवान अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे